अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद गोंडा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक के पद पर तैनात शशिकांत सिंह को भ्रष्टाचार निरोधक संगठन नें 5000 रुपये घूस लेते हुए बुधवार को गिरफ्तार कर कोतवाली देहात थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बहराइच जनपद के आदमपुर निवासी आशीष पांडेय के पिता अंगद पांडेय के चिकित्सा प्रतिपूर्ति भुगतान के लिए शशिकांत सिंह द्वारा 5000 रुपये का घूस मांगा जा रहा था, जिसकी शिकायत उन्होंने एंटी करप्शन टीम में किया। शिकायत के आधार पर टीम नें शशिकांत सिंह को 5000 रुपये नकद घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार किए गए लिपिक शशिकांत सिंह बलिया जनपद के सहतवार के निवासी बताए जा रहे हैं और उनकी नियुक्ति स्वास्थ्य विभाग में साल 1996 में हुई थी। शशिकांत सिंह के गिरफ्तार होने पर विभाग में हड़कंप मच गया है।


