अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के परशुरामपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार एक हैवान पिता द्वारा अपने तीन मासूम बच्चों को जिंदा दफन करने की तैयारी किया गया था। उसके लिए उसनें घर में रातों-रात फावड़े से गड्ढा खोदा था। इस दौरान वह बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा था। जागरूक पड़ोसियों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 को दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस द्वारा बच्चों का रेस्क्यू करके हैवान पिता को गिरफ्तार कर लिया गया तथा मौके से खुदाई करने वाला फावड़ा बरामद किया है।

घर के अंदर खोदा गया गड्ढा
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के नंद नगर ग्राम निवासी इरफान हाशमी 32 का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। इस दौरान वह अपनी पत्नी को आएदिन मारता-पीटता था,पति द्वारा जुल्म अधिक किए जाने पर पत्नी द्वारा एक सप्ताह पूर्व जनपद के रुधौली थाना क्षेत्र में स्थित अपने मायके चली गई थी। इसके बाद हैवान बना पिता इरफान हाशमी घर में मौजूद तीन बच्चों माहेनूर 11 अमीन 9 तथा महजबीं 6 को सताने लगा। पड़ोसियों के मुताबिक वर्तमान समय में ठंडक का मौसम चल रहा है, लेकिन वह बच्चों को बगैर कंबल तथा रजाई के कमरे में फर्श पर सुला रहा था और उनके साथ मारपीट कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि आरोपी मोहम्मद इरफान हाशमी मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 109(1) भारतीय न्याय संहिता और बच्चों के साथ क्रूरता की धारा 75, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के लिए रवाना कर दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना की क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं पर व्याप्त हैं।


