अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कलवारी बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर स्थित गंगऊपुर ग्राम के निकट निजी बस एवं मोटरसाइकिल के आमने-सामने हुए सीधे भिड़ंत में बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम करीब पांच बजे कलवारी थाना क्षेत्र के बेनीपुर ग्राम निवासी शिवचरन 32 पुत्र भोरई प्रसाद व राणा प्रताप 28 पुत्र रणविजय गायघाट बाजार की तरफ से अपने घर वापस आ रहे थे, यह लोग अभी राम जानकी मार्ग पर स्थित गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि सामने से आ रही निजी बस नें उन्हें सामने से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना के अनुसार निजी बस लखनऊ से धनघटा संचालित होना बताया जा रहा है।
मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह नें दोनों को एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर ले गए जहां पर चिकित्सकों नें युवकों को मृत घोषित कर दिया। एक ही गांव के दो नवयुवकों की मार्ग दुर्घटना में हुए अकस्मात मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


