अनियंत्रित गन्ना लदे ट्राले से हुए भिड़ंत में बाइक सवार युवक की हुई मौत,दो घायल

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत बनकटी बाजार के सूर्यबक्स पाल इंटर कॉलेज के सामने सोमवार की शाम करीब पौने सात बजे हुए एक हादसे में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दूसरा युवक घायल हो गया, सूचना के अनुसार दुर्घटना करने के बाद भाग रहे गन्ना लदा हुआ ट्राला एक अन्य युवक को भी जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उक्त युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना क्षेत्र के कड़सरी ग्राम निवासी अमन 18 पुत्र परशुराम अपने गांव निवासी साथी बृजेश 18 पुत्र विजय के साथ अपाची बाइक संख्या यूपी 51 बीयू 7991से जा रहा था, यह लोग अभी सूर्य बक्स पाल इंटर कालेज बनकटी के सामने पहुंचे थे कि अनियंत्रित गन्ना लदे ट्राले की चपेट में आ गये जिससे अमन गंभीर रूप घायल होकर सड़क पर गिर गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

फाइल फोटो- मृतक अमन

इस दौरान दुर्घटना करने के बाद भाग रहे ट्राले की चपेट में आने से बाइक सवार एक अन्य युवक अजय पुत्र स्व.मोहन निवासी सजनाखोर (बनकटी मेन चौराहा) गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई में जुट गई। दुर्घटना करने वाले गन्ना लदे ट्राले को लोगों नें पकड़ लिया। सूचना के अनुसार मृत युवक अपने मां-बाप का एकलौता पुत्र था।

error: Content is protected !!