अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी
जनपद संत कबीर नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत काटगंगा (कांटे) चौराहे पर मंगलवार की दोपहर करीब एक बजे कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक एक महिला अपने बेटे और परिवार के साथ ढोल-नगाड़ा बजाते हुए एक व्यक्ति के घर पहुंच गई।

ढ़ोल नगाड़ा लेकर पति के घर पहुंचने वाली महिला
प्राप्त जानकारी के अनुसार संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद कोतवाली थाना अंतर्गत चकपिहानी( डीघा) ग्राम निवासी छोटेलाल की पुत्री का विवाह 10 में 2015 को ग्राम कांटे, थाना कोतवाली खलीलाबाद निवासी राधेश्याम उर्फ अनिल चौरसिया पुत्र साधु शरण के साथ हुआ था। विवाह के कुछ दिन बाद पत्नी मायके चली गई और उसके एक पुत्र सौरभ चौरसिया हुआ और इसी बीच दम्पति में किन्ही कारणों से विवाद हो गया।
उक्त मामला न्यायालय में पहुंचा, न्यायालय नें महिला के पुत्र सौरभ के भरण पोषण हेतु राधेश्याम उर्फ अनिल के खिलाफ 6200 प्रति माह देने का आदेश जारी किया। उक्त न्यायालय के आदेश पर राधेश्याम मुकर गया, जिस पर उसकी पहली पत्नी मंगलवार की दोपहर अपने परिजनों के साथ ढ़ोल-नगाड़ा बजाते हुए कांटे चौराहे पर पहुंची।
इस दौरान राधेश्याम उर्फ अनिल दरवाजा बंद कर घर के अंदर हो गया। जिससे नाराज महिला के परिजनों नें कांटे-मुंडेरवा मार्ग को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। इस दौरान महिला नें बताया कि उसके पति द्वारा दूसरा विवाह कर लिया गया है और दूसरी पत्नी से उसके दो बच्चे हैं। फिलहाल मामला न्यायालय में विचाराधीन है।


