थाने के सिपाही को 15000 रुपये घूस लेते हुए, एंटी करप्शन टीम नें किया गिरफ्तार, गैर जनपद तबादला के बाद भी थाने पर अरसे से जमा हुआ था सिपाही

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाने में तैनात एक सिपाही द्वारा गुरुवार को मिट्टी खोदाई के लिए 15000 रुपये घूस लिया जा रहा था, जिस पर कार्रवाई करते हुए एंटी करप्शन टीम नें सिपाही को धर दबोचा और कोतवाली ले जाकर मुकदमा पंजीकृत कराया।

पीड़ित मनीष चौधरी 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के ग्राम दरौली (हथियागढ़) निवासी मनीष चौधरी पुत्र नितराम चौधरी नें बताया कि उनके पिता के नाम से मिट्टी खनन के लिए प्रशासन द्वारा रॉयल्टी प्रमाण पत्र बना हुआ है। वह मिट्टी खनन का काम करते हैं, ऐसी दशा में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज द्वारा उनसे कहा गया कि वह 25000 रुपये उन्हें घूस के रूप में दें,अन्यथा मिट्टी खनन में लगे हुए वाहन नहीं चलने पाएंगे।

इसके लिए हेड कांस्टेबल राकेश कुमार पुत्र जगनारायन निवासी ग्राम भैंसा बाजार, खजनी, थाना बांसगांव, जनपद गोरखपुर द्वारा उन्हें बताया गया कि उक्त पैसा हमें दे दीजिए, हम थानाध्यक्ष को पहुंचा देंगे। पीड़ित नें उक्त मामले में एंटी करप्शन टीम से संपर्क किया और एंटी करप्शन टीम प्रभारी विनोद कुमार यादव द्वारा गुरुवार को जाल बिछाया गया और गुरुवार को दिन में करीब एक बजे थानाध्यक्ष वाल्टरगंज के आवास पर मनीष चौधरी द्वारा ज्यों ही सिपाही राकेश चौहान को 15000 रुपये नकद दिया गया। उसी समय मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम द्वारा सिपाही राकेश चौहान को दबोचा लिया गया और गिरफ्तार करने के बाद कोतवाली ले गई।

जहां पर आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराकर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया। सूचना के अनुसार उक्त सिपाही का तबादला गैर जनपद हो चुका है, लेकिन वह फिर भी वाल्टरगंज थाने पर जमा हुआ था। उक्त मामले के प्रकाश में आते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।

उक्त मामले में भ्रष्टाचार निवारण संगठन द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार प्रकरण में थाना प्रभारी निरीक्षक जयवर्धन सिंह पुत्र स्व.ब्रजबिहारी सिंह निवासी ग्राम मधुबनी, थाना बैरिया, जनपद बलिया को भी वांछित किया गया है।

error: Content is protected !!