अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता कलवारी बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर नगर पंचायत गायघाट के कठौआ पुल के निकट कार को बचाने के चक्कर में एक गन्ना लदा ट्रक पलट गया। जिससे एक बिजली का खंभा भी टूट कर धराशायी हो गया। गनीमत रहा कि कार सवार व ट्रक चालक बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब एक बजे नगर पंचायत गायघाट के कठौवा पुल के निकट एक ट्रक कार को बचाने के चक्कर में सड़क पर पलट गया। जिससे सड़क के किनारे लगा विद्युत पोल भी टूट गया। हालांकि गनीमत रहा कि मौके पर कोई हताहत नहीं हुआ ।
दुर्घटना की सूचना पर चौकी प्रभारी गायघाट राकेश मिश्र अपने हमराहियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और ट्रक चालक दुर्गेश से दुर्घटना की जानकारी लिया। चालक दुर्गेश के अनुसार वह जीभियांव गन्ना क्रय केंद्र से गन्ना लादकर मुंडेरवा चीनी मिल को जा रहा था। जैसे ही वह राम जानकी मार्ग स्थित गायघाट कठौआ पुल के आगे पहुंचा तो बाएं तरफ से ओवर टेक कर रही कार को बचाने के चक्कर में ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रहा कि कोई राहगीर उस मौके पर वहां से नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
फोटो स्रोत- मनोज प्रजापति थाल्हापार


