बगैर नंबर के टाटा टियागो कार खड़ी मिली चौकीदार के घर, क्षेत्राधिकारी नें किया कार्यवाही

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाने पर तैनात एक चौकीदार के घर बिना नंबर की टाटा टियागो कार खड़ी हुई पाई गई। सूचना पर मौके पर पहुंची क्षेत्राधिकारी हरैया स्वर्णिमा सिंह नें उक्त संदिग्ध कार को सीज कर दिया है। सीओ द्वारा कार्रवाई किए जाने के बाद थाने के अंदर से लगायत कस्बे में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं। प्रकरण के संबंध में थानाध्यक्ष छावनी नें बताया कि उक्त कार उनके किसी करीबी की है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह छावनी थाने पर तैनात चौकीदार अजय चौहान के घर पहुंची और वहां पर खड़ी टाटा टियागो कार के सीज करने की कारवाई किया। बताया जा रहा है कि उक्त कार के संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत हुई थी। जिनके निर्देश पर कार को सीज करने की कार्रवाई की गई है।

क्षेत्राधिकारी नें कार के नंबर और मालिक का पता लगाने के लिए आरटीओ से ब्यौरा मांगा है। सूचना के अनुसार उक्त कार बड़ेबन चौकी से लेकर छावनी थाने तक लंबे समय से चल रही थी। कार का प्रयोग छावनी थाने पर तैनात कई पुलिसकर्मी व चौकीदार भी कर रहे थे। पुलिस के अनुसार संदिग्ध कार के बारे में सूचना आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। मामले में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई किया जाएगा।

error: Content is protected !!