मंडल प्रभारी नें मतदान केंद्र पर बीएलओ को चार दर्जन से अधिक नए मतदाताओं का फॉर्म-6 भरकर सौंपा

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

भारतीय जनता पार्टी के मंडल प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ल प्रवासी मतदाता के रूप में शनिवार को महादेवा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या-178 शंकरपुर में बूथ लेवल अधिकारी हरिकेश प्रजापति को चार दर्जन से अधिक नए मतदाताओं का फॉर्म- 6 भरकर सौंपा। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ल नें कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में मतदाता जागरूकता एवं सहभागिता अनिवार्य है।

इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी नें बताया कि पहले बूथ संख्या-178 शंकरपुर में कुल 731 मतदाता पंजीकृत थे। लेकिन एसआईआर के बाद वर्तमान समय में कुल 613 मतदाता बूथ पर पंजीकृत हैं। अभी कुछ और मतदाताओं का फॉर्म- 6 बाकी है, जिन्हें शीघ्र एकत्रित कर पंजीकृत कर लिया जाएगा।

इस दौरान प्रमुख रूप से बौद्धिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.अनिल कुमार मौर्य, शिक्षक प्रकोष्ठ के विधानसभा संयोजक डॉ.अजीत मणि त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष अंकित पांडेय, भोला मौर्य, आशुतोष मिश्रा, अर्जुन उपाध्याय, योगेंद्र मोहन कन्नौजिया, दीपक गौड़, मनोज प्रजापति, मोहम्मद हसन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!