बोरिंग से पानी की जगह निकल रहा पेट्रोल, माचिस जलाते ही पकड़ लिया आग

अजीत पार्थ न्यूज

कहा जाता है कि इस धरती में तरह तरह के खनिज पदार्थ भरे पड़े हैं, और समय-समय पर यह मिलते रहते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के एक गांव में कुछ ऐसा हो गया कि लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोग मौके की तरफ दौड़ पड़े। लोगों की नजर एक बोरिंग पर पड़ी, जिसमें से पानी की जगह आग की ऊंची-ऊंची लपटे निकल रही थीं। इस दृश्य को देखकर सभी हैरान रह गए। जिसने भी इस नजारे को देखा किसी को भी यकीन नहीं हो रहा था कि आखिर पानी की जगह आग कैसे निकल रही है। आखिरकार कुछ देर बाद लोगों को पूरा माजरा समझ आ गया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला मिर्जापुर जिले के मड़िहान तहसील के लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत लहंगपुर चौकी क्षेत्र के बहुती गांव का है। यहां एक बोरिंग से पानी की जगह आग की लपटे निकल रही हैं। जानकारी करने पल पता चला की बोरिंग से पेट्रोलियम पदार्थ की गंध आ रही थी। इस वजह से बोरिंग के अंदर ज्वलनशील गैस बन गई। एसडीएम मड़िहान ने बताया यदि दो दिन तक यही स्थिति रही तो अनुसंधान केंद्र से जांच कराई जाएगी।

error: Content is protected !!