अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत सम्पन्न हुए विवाह का प्रमाण पत्र एवं चेक स्थानीय नगर पंचायत बनकटी के कार्यालय में शनिवार को वितरित किया गया। इस दौरान नगर पंचायत के पन्द्रहों वार्डों से सम्बन्धित 28 लाभार्थियों को पैंतीस हजार रुपये का चेक एवं विवाह प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। नगर पंचायत की अधिशाषी अधिकारी ऋचा सिंह नें बताया कि शासन के मंशा के अनुरूप लाभार्थियों का चयन कर उन्हें लाभान्वित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पंचायत बनकटी अध्यक्ष उर्मिला देवी, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि वरिष्ठ भाजपा नेता इं.अरविंद पाल,आशीष श्रीवास्तव सहित तमाम सभासद मौजूद रहे ।