अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवाहन पर गांधी जी की जयंती की एक दिन पूर्व सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्थानीय थालेश्वरनाथ शिव मंदिर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के ब्लॉक अध्यक्ष अंकित पांडेय के नेतृत्व में सफाई अभियान संचालित किया गया।
इस दौरान मंदिर परिसर सहित मुख्य द्वार एवं सरोवर के चबूतरों की सफाई के साथ महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। इस दौरान बूथ संख्या 172 के मतदाताओं को मोदी जी के संदेश को पढ़कर सुनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ग्राम प्रधान इंद्रेश चौधरी, मनोज प्रजापति, अखिलेश चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे।