प्राणप्रतिष्ठा के पहले निर्माणाधीन भव्य श्रीराममंदिर का अवलोकन करने पहुंचे सैकड़ो संत

पूर्व सांसद रामविलास वेदांती एवं राष्ट्रीय कथावाचक अवधेश जी महाराज नें किया अगुवाई

अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या

बहु प्रतीक्षित निर्माणाधीन श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रविवार को संतों का जमावड़ा लगा। मंदिर की निर्माण व्यवस्था को देखने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट नें अयोध्या के विभिन्न मंदिरों से संबंधित संतो को आमंत्रित किया था। दर्शन के बहाने आगामी जनवरी 2024 में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में संतों से तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रायशुमारी करेगा। ट्रस्ट के आमंत्रण पर पूर्व सांसद डॉ.रामविलास वेदांती एवं प्रख्यात कथावाचक अवधेश जी महाराज के नेतृत्व में करीब 300 संतों नें निर्माणाधीन मंदिर का अवलोकन किया। दर्शन के पश्चात दोनों संतों ने संयुक्त रूप से कहा कि प्राणप्रतिष्ठा के बाद अयोध्या श्री राम मंदिर दुनिया का सर्वश्रेष्ठ मंदिर होगा। श्री राम मंदिर पूरी दुनिया में बसने वाले करोड़ों हिंदुओं के आस्था का प्रतीक है। हम लोग सौभाग्यशाली हैं कि अपनी आंखों से गुंबद का विध्वंश सहित नवीन राममंदिर का निर्माण देख रहे हैं।

उल्लेखनीय है की प्राण प्रतिष्ठा के लिए राम मंदिर का भूतल बनकर तैयार हो चुका है। तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अनुसार आगामी 22 जनवरी 2024 से रामलला भव्य मंदिर में विराजमान होंगे। इस दौरान भागवत कथा के सरस वक्ता आनंद भूषण जी महाराज, राघवेश दास वेदांती, राजीव लोचन शरण जी महाराज, देवेशाचार्य जी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

error: Content is protected !!