अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व कनिष्ठ प्रमुख अश्वनी उपाध्याय नें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पूर्वजों के गांव, विकास खंड बनकटी के ग्राम पंचायत खोरिया में स्थापित पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क की साफ-सफाई किया।
इस दौरान उन्होंने प्रतिमा की धुलाई के साथ-साथ झाड़ू लगाकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों के भारत एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों को आम जनमानस में बताया। स्वच्छता पखवाड़े के कार्यक्रम में उन्होंने कहा की सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य अपने आसपास की गन्दगी की सफाई के साथ-साथ आम जनमानस में स्वच्छता का प्रचार एवं प्रसार है। गांधी जी के जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित उक्त कार्यक्रम से गांधी जी का मुख्य सपना स्वच्छ भारत हो अपना परिपूर्ण होगा। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि आनंद उपाध्याय सहित तमाम ग्रामीण कार्यक्रम में मौजूद रहे।