देवरिया हत्याकांड में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है नाबालिग चश्मदीद गवाह

अजीत पार्थ न्यूज

सत्य एवं अहिंसा के पुजारी गांधी जी की जयंती के दिन देवरिया जनपद के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम में हुए लोमहर्षक हत्याकांड में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के बाद बचे हुए नाबालिग आठ वर्षीय अनमोल दुबे पुत्र सत्य प्रकाश दुबे का इलाज बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा है। गंभीरावस्था में उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। उक्त जघन्य हत्याकांड का अनमोल एकलौता चश्मदीद गवाह है।

उल्लेखनीय की सोमवार की सुबह करीब सात बजे उक्त गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेम यादव की सत्य प्रकाश दुबे के घर के निकट संदिग्ध परिस्थिति में हत्या हो गई थी। जिसके प्रतिशोध में प्रेम यादव के पक्ष के लोगों नें सत्य प्रकाश दुबे के घर पर हमला करके गृहस्वामी सत्यप्रकाश सहित उनकी पत्नी किरन दुबे तथा चार मासूम बच्चों सलोनी दुबे, नंदिनी दुबे, पुत्र गांधी दुबे एवं अनमोल दुबे को गोलियों से छलनी करने के बाद उनके शरीर को बेरहमी से कुचल दिया गया था। जिसमें से परिवार के पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, और गंभीर रूप से घायल अनमोल दुबे को देवरिया से रेफर करके बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा की गई निर्मम कार्रवाई से चंहुओर निंदा हो रही है।

उक्त प्रकरण की गूंज लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देश पर स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कहा कि लोमहर्षक हत्याकांड के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उक्त मामले में अभी तक 14 लोग हिरासत में लिये गए है,अगर
थाना स्तर पर लापरवाही हुई होगी तो उनके ऊपर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घर पर चढ़कर लोगों नें कानून को हाथ में लिया है, कानून हाथ में लेने पर कठोर कार्रवाई होगी। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में 2 कम्पनी पीएसी तैनात की गई है। कोई अप्रिय घटना न घटे इसके लिए गांव में वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद हैं।

error: Content is protected !!