27 नवंबर को गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना

अजीत पार्थ न्यूज लखनऊ

प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार,आगामी दो दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। सूचना के अनुसार हिमालय पर्वत पर सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार बरसात के बाद आसमान में फैले धुंध में हल्की कमी आएगी। विभाग द्वारा जारी सूचना में 27 नवंबर को गरज-चमक के साथ बारिश की विशेष चेतावनी दी गई है।

उल्लेखनीय है कि आगामी 27 नवंबर को शादी विवाह का विशेष लगन है, हो सकता है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मांगलिक कार्यों में खलल पड़े।

error: Content is protected !!