अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
वर्तमान समय में पति-पत्नी की रिश्तो की डोर, जो सात जन्मों तक मानी जाती थी, वह कमजोर होती जा रही है। पति को भगवान समझने वाली औरतें अब खूंखार होती जा रही हैं और मामूली विवाद में भी पत्नी द्वारा पति की हत्या कर दी जा रही है। ताजा मामला जनपद के रुधौली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत छितही खुर्द के राजस्व पुरवा मूडाड़ीहा जप्ती का है। जहां पर शुक्रवार को पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट के दौरान पति की मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है l
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजाराम 36 पुत्र रामबेलास व उसकी पत्नी रेशमा की बीच किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था कि विवाद के बीच मारपीट प्रारंभ हो गया और इसी बीच मृतक की पत्नी रेशमा नें पति के ऊपर लकड़ी के डंडे से प्रहार कर दिया जिसके कारण पति के शरीर पर अंदरुनी गंभीर चोट लगने की वजह से पति राजाराम की मौके पर ही मौत हो गई । राजाराम की मौत होते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों के अनुसार मृतक राजाराम चार भाइयों कमलेश,अशोक,गंगाराम में सबसे छोटा भाई था। मृतक राजाराम के बड़ी पुत्री सोनू 15 , शिवम 10 व करोड़ी 6 वर्ष की है। मृतक के पिता रामबेलास के अनुसार दोनों के बीच में अक्सर विवाद होता रहता था। आज के झगड़े में बहू रेशमा नें राजाराम के सिर पर लकड़ी के डंडे से प्रहार कर दिया, जिससे बेटे राजाराम की मौत हो गई। मृतक राजाराम करीब 10 दिन पूर्व मुंबई से कमाकर घर आया था। राम बेलास की सूचना पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र ,विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम एवं कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी नें घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के संबंध में गहनता से पूछताछ व छानबीन किया । घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी नें प्रेस कांफ्रेंस के जरिए घटना की पूरी जानकारी दिया।
उक्त मामले में स्थानीय पुलिस नें पत्नी को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 304 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।