अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता बनकटी, बस्ती
विकास खंड के निवासी एवं भारतीय थल सेना में प्रशिक्षणरत जवान की इलाज की दौरान ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में मृत्यु हो गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार विकास खंड के ग्राम जगुई निवासी उमेश यादव 22 पुत्र राजाराम यादव भारतीय थल सेना के आल्टरनरी सेंटर नासिक में दिसंबर 2022 में भर्ती हुए थे, उनका प्रशिक्षण फरवरी 2023 से नासिक सेंटर में चल रहा था, पांच महीने की ट्रेनिंग पूर्ण करने के बाद अचानक उन्हें जुलाई महीने में सिर में दर्द प्रारंभ हो गया। आनन-फानन में उन्हें सेना के नाशिक स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उन्हें कमांड अस्पताल पुणे के लिए रेफर कर दिया गया। कुछ दिन इलाज के पश्चात वह ठीक हो गए, फिर अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और पुणे से उन्हें ऑल इंडिया मेडिकल इंस्टिट्यूट नई दिल्ली में भर्ती कराया गया। जहां पर चिकित्सकों नें उन्हें बताया कि उनका ब्रेन हेमरेज होकर सिर में खून के थक्के बन गए हैं, जिसका ऑपरेशन करना पड़ेगा, इसी दौरान जवान उमेश यादव की मृत्यु हो गई। उनके शव को एंबुलेंस द्वारा नई दिल्ली से उनके पैतृक गांव जगुई, थाना मुंडेरवा लाया गया। जहां से उनका अंतिम संस्कार बिड़हर घाट स्थित सरयू नदी के तट पर किया जाएगा, मुखाग्नि बुजुर्ग पिता राजाराम देंगे।
उल्लेखनीय है कि मृतक जवान उमेश यादव के एक भाई इंद्रेश यादव भारतीय थल सेवा के आल्टरनरी कोर में ही उत्तराखंड में नायक पद पर तैनात हैं। अविवाहित सेना के जवान की असामयिक निधन से दो और भाई गिरजेश तथा अवधेश सहित दो विवाहित बहनें कुसुम तथा सुमन का रो-रोकर बुरा हाल है।