बहुचर्चित अधिवक्ता नबी अहमद हत्याकांड में नामजद बर्खास्त दारोगा शैलेन्द्र सिंह की पुनः पुलिस विभाग में वापसी हो गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के आदेश के क्रम में प्रयागराज पुलिस लाइन में उनकी आमद हुई है।
उल्लेखनीय है कि 11 मार्च 2015 को हाई कोर्ट इलाहाबाद परिसर में दारोगा शैलेंद्र सिंह नें अधिवक्ता नबी अहमद को गोली मार दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई थी। घटना के बाद हुए हंगामे में तात्कालिक समाजवादी पार्टी की सरकार नें उनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए जेल भेज दिया था। उक्त मामले में उन्हें विभाग द्वारा बर्खास्त कर दिया गया था। तीन दिन पूर्व वह करीब आठ साल की सजा काटने के बाद अंतरिम जमानत पर जनपद कारागार रायबरेली से रिहा हुए हैं।