हाईटेंशन बिजली के खंभे से प्राइवेट लाइनमैन नीचे गिरा, गंभीरावस्था में जिला अस्पताल में भर्ती

अजीत पार्थ न्यूज महादेवा बस्ती

नगर पंचायत बनकटी स्थित बरंडा सरकारी नलकूप के पास ग्यारह हजार वोल्टेज के खंभे पर चढ़ा प्राइवेट लाइनमैन झटका लगने से नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आई हैं। आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी ले जाया गया, जहां से गंभीरावस्था में इलाज हेतु जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिकंदर चौधरी 30 पुत्र ओंकार चौधरी निवासी ग्राम खड़ौहा, थाना मुंडेरवा रविवार को बरंडा सरकारी ट्यूबवेल के पास बिजली ठीक करने के लिए ग्यारह हजार वोल्टेज क्षमता के खंभे पर चढ़ा हुआ था कि अचानक झटका लगने की वजह से नीचे गिर पड़ा, जिससे उसके सिर, हाथ तथा शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। मौके पर मौजूद लोगों नें उसे इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया। सूत्रों के अनुसार उक्त प्राइवेट विद्युतकर्मी अकुशल लाइनमैन के रूप में कार्य कर रहा है।

error: Content is protected !!