अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
ईश्वर का ऐसा कुछ विधान बना की तीन दिनों के भीतर ही पिता और पुत्र दोनों दिवंगत हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बनकटी अंतर्गत पटेल नगर कटौंधा निवासी राजकुमार चौधरी उर्फ मुन्नी 34 पुत्र रामतेज चौधरी की इलाज के दौरान रविवार की रात करीब दो बजे मौत हो गई। राजकुमार उर्फ मुन्नी काफी दिनों से बीमार था, परिजन उसे कैली अस्पताल बस्ती ले गए, जहां से चिकित्सकों नें उसे रेफर कर दिया। आर्थिक स्थिति बहुत खराब होने की वजह से परिजन रात करीब बारह बजे घर ले आए और उसकी घर पर ही मौत हो गई।
उल्लेखनीय है कि मृतक युवक मुन्नी की पिता की मृत्यु तीन दिन पूर्व हो चुकी है। इसी बीच उसकी भी मौत हो जाने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक दो भाइयों में सबसे छोटा था। परिजन दाह संस्कार हेतु नौरहनी घाट ले गए। मृतक युवक बिजली का कुशल कारीगर था और वह पिछले कुछ दिनों से नशे का आदी हो चुका था।