बाबा थालेश्वरनाथ में बुढ़िया माई के रूप में स्थापित हैं माता पार्वती

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

पौराणिक थालेश्वर नाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ब्रह्म मुहूर्त से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस दौरान भक्तों नें जल,दूध, दही पुष्प,भांग,धतूरे के साथ विभिन्न नैवेद्य एवं सामग्रियां आस्था के साथ बाबा को अर्पित किया। उक्त पर्व पर दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं द्वारा मुंडन, रुद्राभिषेक, कथा एवं शिव स्वरूप बाबा बुढ़वा तथा माता पार्वती स्वरुपा बुढ़िया माई को कढ़ाई चढ़ाया। इस दौरान क्षेत्रीय लोगों नें मेले का आनंद लिया।

उल्लेखनीय है कि शिव महापुराण के शिव सती खंड में वर्णित थालेश्वर नाथ मंदिर पूरी दुनिया का एकलौता मंदिर है जहां पर माता पार्वती स्वयंभू लिंग रूप में हैं, और उन्हें बुढ़िया माई के रूप में श्रद्धालु पूजते हैं। उक्त पिंडी पर आज भी औरंगजेब के तलवार के निशान देखे जा सकते हैं।

अयोध्या हनुमान गढ़ी मंदिर के प्रमुख पीठ के रूप में संरक्षित उक्त मंदिर के महंत रामदास के मुताबिक बुढ़वा बाबा तथा बुढ़िया माई श्रद्धालुओं की मुरादें पूरी करते हैं, इस कारण यहां पर महाशिवरात्रि पर्व सहित श्रावण महीने की त्रयोदशी एवं प्रत्येक सोमवार को भक्तों की भारी भीड़ होती है। क्षेत्र के लोगों के साथ-साथ यहां पर पड़ोसी जनपद संतकबीरनगर, गोरखपुर, अम्बेडकर नगर, गोंडा सहित कई जनपदों के श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं।

error: Content is protected !!