अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत सरयू नदी के नौरहनी घाट पर रविवार की सुबह स्नान करने गए एक व्यवसायी युवक की डूबने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडेरवा थाना अंतर्गत कुरियार बाजार निवासी अंकुर अग्रहरि 24 पुत्र प्रहलाद अग्रहरि रविवार की सुबह सरयू नदी के नौरहनी घाट पर अपने दोस्तों के साथ स्नान करने के लिए गया था। स्नान करते समय अंकुर अचानक गहरे पानी में चला गया, अंकुर को डूबता हुआ देखकर आसपास स्नान कर रहे लोगों नें शोर मचाया जब तक अंकुर के पास लोग पहुंचते तब तक अंकुर नदी की धारा में समा गया। स्थानीय लोगों नें घटना की सूचना कलवारी और लालगंज पुलिस को दिया कलवारी पुलिस नें ग्रामीण गोताखोरों की मदद से अंकुर के शव को नदी से बाहर निकलवाया।
परिजनों के अनुसार मृतक लालगंज थाना क्षेत्र के रौतापार चौराहे पर किराने की दुकान संचालित करता था और वहीं से हर रविवार को नौरहनी घाट पर स्नान करने के लिए जाता था। मृतक अंकुर के तीन भाई पिंटू ,पंकज,अनूप एवं एक बहन रिंकी का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना के बाद घाट पर पहुंचे परिजन शव का पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम को जरूरी बताया। लालगंज पुलिस के साथ परिजन शव को लेकर अपने पैतृक गांव कुरियार बाजार आए, जहां पर मुंडेरवा थाना प्रभारी सहित लालगंज पुलिस पहले से मौजूद थी। पुलिस द्वारा काफी समझाने बुझाने पर परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हो गए।