सोते हुए युवक की धारदार हथियार से मारकर हुई हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के लालगंज थाना अंतर्गत इस्माइलपुर ग्राम निवासी एक युवक की रविवार की रात सोते समय धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राजकुमार 35 पुत्र राम बृक्ष रामपुर बारह कोनी ग्राम में सूअर पालन का काम करता था। रविवार की रात वह पलहिया ग्राम में तीन लोगों के साथ किसी कार्यक्रम में भोजन करने गया हुआ था,रात को वापस लौटने के बाद उसने अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी से फोन पर बातचीत किया था। सुबह परिजन उसे जगाने पहुंचे तो उसके सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया हुआ था और काफी खून इधर उधर फैला हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मृतक तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। मृत युवक राजकुमार के तीन बच्चे आरोही 9, आदित्य 7 तथा अनन्या डेढ़ वर्ष हैं । मृत युवक सूकर पालन के साथ साथ ट्रैक्टर एवं टैम्पो चलाने का भी कार्य करता था। युवक की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस नें घटना में संदिग्ध दो लोगों को हिरासत में लिया है।

error: Content is protected !!