परीक्षा देने गई छात्रा महाविद्यालय से हुई गायब, मुकदमा पंजीकृत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता महादेवा बस्ती

जनपद के वाल्टरगंज थाना अंतर्गत ग्राम महादेवा, मझौवामीर निवासी मुस्कान पुत्री धर्मेंद्र कुमार विगत मंगलवार को दीनबंधु महाविद्यालय में परीक्षा देने गई हुई थी, सुबह करीब साढ़े दस बजे परीक्षा सम्पन्न होने के बाद वह घर वापस नहीं आई तो परिजन उसे आसपास सहित नाते- रिश्तेदारों में ढूंढने के बाद स्थानीय थाने को किशोरी के गायब होने की सूचना दिया। पुलिस नें तहरीर के आधार पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों के अनुसार गायब छात्रा की उम्र करीब 17 वर्ष है, लंबाई 4 फुट 6 इंच तथा छींटदार पीला समीज एवं सलवार सूट पहने हुए है।

error: Content is protected !!