अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
जनपद के विकास खंड बनकटी अंतर्गत ग्राम पंचायत खैराटी के कार्यवाहक प्रधान राम सुरेश शुक्ल 80 निवासी ग्राम कनेहटी का सोमवार की शाम निधन हो गया। उल्लेखनीय है कि विगत सितंबर माह में रिश्ते में पौत्र लगने वाले युवा ग्राम प्रधान अखिलेश शुक्ल 30 के असामयिक निधन के बाद वह कार्यवाहक प्रधान के रूप में कार्य कर रहे थे। आठ महीने में परिवार के दो सदस्यों के निधन से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृत कार्यवाहक प्रधान राम सुरेश शुक्ल पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष मुरलीधर शुक्ल के चाचा थे।