अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
गुरु परंपरा को कलंकित करते हुए विकास खंड बनकटी के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षक को प्यार का ऐसा खुमार चढ़ा कि बगल के गांव की रहने वाली एक गैर बिरादरी की युवती को लेकर फरार हो गए। उक्त शिक्षक के खिलाफ युवती की पिता की तहरीर पर लालगंज पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी शिक्षक की तलाश कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद के दुबौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा ग्राम निवासी अवधेश कुमार शिक्षा क्षेत्र बनकटी के एक पूर्व माध्यमिक विद्यालय में सहायक शिक्षक के पद पर तैनात है। कुछ दिन पूर्व बगल के गांव की युवती के साथ उसकी आंखें चार हुई और प्रेम रोगी बनकर युवती का दिवाना हो गया, यह सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था। युवती के पिता के मुताबिक आरोपी शिक्षक कई बार उसकी पुत्री को लेकर भागने के फिराक में था, उक्त प्रकरण की जानकारी होने पर उन्होंने शिक्षक से शिकायत किया तो आरोपी शिक्षक नें उन्हें अपशब्द कहते हुए धमकी दिया। मौका पाकर विगत आठ मई को शिक्षक युवती को लेकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत होने पर थानाध्यक्ष लालगंज सुनील कुमार गौड़ आरोपी शिक्षक की तलाश में जुट गए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत उक्त शिक्षक की हरकत से विभाग शर्मसार हो रहा है।