तेज हवा के साथ हुई बारिश, गिरे ओले

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

सोमवार की शाम करीब पांच बजे अचानक तेज हवाओं के साथ बरसात शुरू हो गई। इस दौरान थोड़ी देर बाद ओले भी गिरे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के बनकटी, धुसनाखोर, भरवलिया, चित्राखोर, बरहुआ सहित कई दर्जन गांवों में करीब पन्द्रह मिनट तक अच्छी बरसात हुई। इस संबंध में किसानों नें बताया कि खेती के लिए उक्त बारिश काफी फायदेमंद है, इससे धान की रोपाई हेतु तैयार किए जाने वाले नर्सरी के खेतों सहित अन्य खेतों में जुताई हो सकती है। साथ ही उक्त बरसात गन्ने की फसल के लिए काफी लाभप्रद है।

हमारे महादेवा संवाददाता के अनुसार उक्त बारिश महादेवा क्षेत्र में नहीं हुई है, केवल महादेवा चौराहे पर हल्की बूंदाबांदी देखी गई।

error: Content is protected !!