अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के पुरानी बस्ती थाने की लापरवाही की वजह से एक पिता मृतक पुत्र का अंतिम संस्कार नहीं कर सका एवं लापरवाही की ऐसी पराकाष्ठा हुई कि परिजन मृतक का अंतिम दर्शन भी नहीं कर सके।
पुलिसिया लापरवाही के विरोध में परिजनों द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गुरुवार को धरना दिया गया।
मृत युवक के परिजनों द्वारा धरना दिए जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी द्वारा परिजनों को आश्वासन दिया कि अगले 48 घंटे में जांच कर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उसके बाद परिवार वालों का धरना समाप्त हुआ।
पीड़ित परिवार का आरोप है कि उन्होंने 27 जून को ही कोतवाली पुलिस थाना पर अपने पुत्र की गुमशुदगी की तहरीर दिया था, किंतु कोतवाली पुलिस की लापरवाही के चलते विगत 28 जून को गुमशुदगी की तहरीर पंजीकृत की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 28 जून को ही पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के चैनपुरवा ग्राम के पास रेलवे लाइन के किनारे एक युवक का शव प्राप्त हुआ था, जिसका पुलिस बगैर सूचना दिए लावारिस घोषित करते हुए अंतिम संस्कार कर दिया गया ।
सूचना के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कोपियां निवासी संदीप सिंह उर्फ मोनू 20 पुत्र हरिनारायण सिंह विगत 27 जून को दिन में करीब ग्यारह बजे घर से बिना बताए गायब हो गया था। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद उसके गायब होने की सूचना कोतवाली पुलिस को 27 जून को शाम करीब 4 बजे दिया गया।जबकि कोतवाली पुलिस नें 28 जून को गुमशुदगी की सूचना पंजीकृत किया । परिजनों के अनुसार अगर पुलिस नें समय रहते मामले की छानबीन की होती तो मोनू सिंह के मौत की सूचना परिजनों को मिल जाती । परंतु पुलिस नें परिजनों को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा।
क्षेत्राधिकारी के अनुसार मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किया जाएगा।