एपी न्यूज
बसपा सुप्रीमो एवं उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सास बनने जा रही हैं, उनके भतीजे आकाश आनंद की शादी 26 मार्च को है। उक्त वैवाहिक समारोह में अनेक गणमान्य लोगों के पहुंचने की संभावना है। सूत्रों के मुताबिक मायावती के घर जल्द ही शहनाईयां बजने वाली हैं। बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश की शादी पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ की बेटी डॉ. प्रज्ञा सिद्धार्थ से होने जा रही है। प्रज्ञा एक डॉक्टर हैं और उन्होंने एमबीबीएस की शिक्षा प्राप्त किया है और इस समय एमडी कर रही हैं। वहीं मायावती के भतीजे आकाश आनन्द नें लंदन से एमबीए किया है। बता दें कि आकाश आंनद पार्टी के राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर है और मायावती के उत्तराधिकारी माने जाते है। बताया जा रहा है कि आकाश और प्रज्ञा की शादी दिल्ली में बौद्ध धर्म के रीति-रिवाज से होगी। इस शादी के लिए बसपा के तमाम खास नेताओं को न्यौता भेजा गया है, इसके साथ ही दूसरे दलों के कुछ चुनिंदा नेताओं को भी निमंत्रण दिया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मायावती के निर्देश पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्येक जिले के जिला अध्यक्ष और कुछ खास नेताओं को भी शादी में बुलाया गया है।