उत्तर प्रदेश
सोमवार को एडीजी कार्यालय बरेली में एक अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया, जब अचानक एक सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता जहर का सेवन कर एडीजी के आफिस में पहुंच गई। युवती की उक्त हरकत से डियूटी पर तैनात पुलिस कर्मी सकते में आ गए। आनन-फानन में पुलिस कर्मियों नें युवती को इलाज हेतु चिकित्सालय में भर्ती कराया। पीड़िता के मुताबिक पिछले छः महीने से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हेतु चक्कर काट रही हूं, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। निराशा में उसनें उक्त कदम उठाया है।