अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के कलवारी थाना अंतर्गत राम जानकी मार्ग पर गायघाट स्थित आरआरटी विद्यालय के सामने अज्ञात वाहन का पहिया सिर पर चढ़ जाने से युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना के कई घंटों बाद तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। सोमवार की सुबह लोगों ने घटना की सूचना कलवारी पुलिस को दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी थाना क्षेत्र के ईजरगढ़ उर्फ बेनीपुर गांव निवासी सुदामा 32 पुत्र श्रीराम शर्मा की भोर में राम जानकी मार्ग के गायघाट में अज्ञात वाहन से सिर कुचलने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों नें दुर्घटना की सूचना चौकी प्रभारी गायघाट एवं थानाध्यक्ष कलवारी को दिया।
थानाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव के अनुसार पुलिस अग्रिम कार्रवाई करने के साथ दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश कर रही है।