अजीत पार्थ न्यूज़
जनपद गोरखपुर के पिपराइच बाजार में रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे एक मैरिज हाल में आयोजित वैवाहिक समारोह में मिठाई खाने से आठ दर्जन से अधिक लोग बीमार पड़ गए। उल्टी दस्त की शिकायत पर उक्त लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच भेजा गया जहां से करीब तीन दर्जन लोगों को बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज गोरखपुर तथा जिला चिकित्सालय गोरखपुर में भर्ती कराया गया है। 17 लोगों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपराइच में चल रहा है। फूड प्वाइजनिंग के शिकार लोगों का कहना है कि वैवाहिक समारोह में रसमलाई की व्यवस्था की गई थी रसमलाई खाने के बाद ही उनकी हालत बिगड़ी है और उन्हें उल्टी शुरू हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार जनपद की अधिकतर एंबुलेंस सीएचसी पिपराइच रवाना कर दिया गया है। अधिकतर मरीजों की हालत में सुधार है। प्रशासन तथा पुलिस की टीम मौके पर मुस्तैद है। फूड प्वाइजनिंग किन परिस्थितियों में हुआ इसकी जांच कराई जा रही है।