अजीत पार्थ न्यूज अयोध्या
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के नेतृत्व में करीब डेढ़ सौ की संख्या में संतों नें रविवार को मंदिर निर्माण प्रक्रिया को अवलोकित किया। इस दौरान संत काफी खुश दिखे। संत मंडली में विभिन्न अखाड़ों तथा मंदिरों के साथ-साथ सिख समुदाय से जुड़े हुए संत शामिल थे। इस दौरान साधु-संतों का कहना था कि मंदिर निर्माण की वर्तमान प्रगति से वह संतुष्ट हैं। अतिशीघ्र ही विश्व पटल पर भव्य श्रीराम जन्मभूमि मंदिर दृष्टिगोचर होगा। न्यास के अनुसार आगामी वर्षों में अयोध्या सम्पूर्ण विश्व का सबसे बड़ा दर्शनीय स्थल होगा।