अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
विगत एक मार्च को बस्ती महुली मार्ग को करीब सवा घंटे जाम करने वाले चार नामजद सहित पन्द्रह अज्ञात लोगों के खिलाफ लालगंज पुलिस नें मुकदमा दर्ज किया है।
थानाध्यक्ष महेश सिंह के अनुसार मार्ग अवरूद्ध करने वाले तबारक, शाहआलम, नदीम, व आरिफ निवासी पाकरडाड़ एवं 15 अज्ञात के खिलाफ 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि विगत 21 फरवरी को बेलाल 17 पुत्र इकबाल लालगंज बाजार में हाईस्कूल की परीक्षा देने गया था। परीक्षा देकर वापस आते समय उसको रास्ते में कुछ छात्रों नें पत्थर से मार दिया था, जिससे वह घायल हो गया। बाइक सवार साथियों द्वारा उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पहुंचाया गया, जहां परिस्थति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों नें उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम के बाद शव घर आने पर परिजनों सहित ग्रामीण आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर आक्रोशित हो राजमार्ग संख्या 161 बस्ती महुली मार्ग करीब सवा घंटे जाम कर दिया था। क्षेत्राधिकारी रुधौली प्रीति खरवार तथा थानाध्यक्ष लालगंज महेश सिंह एवं एलआईयू इंस्पेक्टर आलोक सिंह के काफी मान मनौव्वल के बाद ग्रामीणों नें रास्ता खोला था।