अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार में रविवार को संदिग्ध परिस्थिति मे एक युवती की मौत हो गयी। युवती का शव घर मे छत के पंखे की कुण्डी से दुपट्टे से लगे फन्दे से लटकता पाया गया। मौके पर पहुुंची पुलिस नें शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार परशुरामपुर थाना क्षेत्र के पड़री बाबू गांव निवासिनी सीमा विस्वकर्मा परशुरामपुर बाजार में किराए के मकान मे निवासी करती थी। सीमा के पति राम सेवक की पूर्व मे मौत हो चुकी है। सीमा परशुरामपुर बाजार में विभिन्न लोगो के घर घरेलू काम करती है। रविवार को उसकी पुत्री मुस्कान 21 वर्ष का शव दिन में करीब 11बजे घर के एक कमरे मे छत के पंखे की कुण्डी से लटकती मिली। मृतका की मां सीमा नें बताया कि वह सुबह जब घर से काम के लिए बाहर निकली तो उसकी पुत्री मुस्कान सो रही थी। दिन मे 11बजे जब वापस घर पहुची तो बेटी मुस्कान की लाश कमरे में छत के पंखे से कुण्डी से लगी लटकती मिली। घटना की सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस नें मृतका के शव को फन्दे से नीचे उतरवाया। मृतका की मां सीमा नेें पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। परशुरामपुर के प्रभारी निरीक्षक रामेश्वर यादव नेें बताया की मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने पर मौत का कारण स्पष्ट पता चल सकेगा।