अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
स्थानीय नगर पंचायत कार्यालय बनकटी में शनिवार को सफाई कर्मचारियों नें जमकर प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। नगर पंचायत सफाई कर्मचारी एसोसिएशन बनकटी के अध्यक्ष रघुवीर पाल के नेतृत्व में करीब सौ की संख्या में सफाई कर्मचारियों नें जमकर नारेबाजी किया। अध्यक्ष के मुताबिक आउटसोर्सिंग के तहत लक्ष्य फाउंडेशन नें सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति की है। सफाई कर्मचारियों को विगत दिसंबर माह से मानदेय नहीं मिल रहा है जिसके कारण सफाई कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि अगर होली के पहले मानदेय भुगतान नहीं किया गया तो संपूर्ण सफाई व्यवस्था ठप कर दी जाएगी, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी
प्रर्दशन में प्रमुख रूप से गब्बू लाल यादव, अभिमन्यु पाल, राम किशुन यादव, विनोद गुप्ता, श्रवण कुमार, वीरेंद्र कुमार, सोहन, महेश कुमार, शरीफ, संतोष, कमलेश, रमाकांत, राम अवतार, सरजू रविदास, राम सजन, रविंदर, राजन कुमार सहित तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।