बस्ती
मुख्य विकास अधिकारी जयदेव सीएस सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अभिलेखों के रख रखाव को देखा, इस दौरान उन्होंने लंबित फाइलों की जानकारी लिया एवं खामियां मिलने पर नाराजगी जाहिर की। जांच के दौरान तीन कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। बिना स्वीकृति के अवकाश पर जाने पर सहायक लेखाकार को फटकार लगाई। जांच के बाद मुख्य विकास अधिकारी उपस्थिति पंजिका अपने साथ लेकर चले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे मुख्य विकास अधिकारी बीएसए कार्यालय पहुंच गए। अचानक सीडीओ को देख कर्मचारीयों में अफरातफरी मच गयी और वह लोग अपनी फाइलों को दुरुस्त करने में लग गए। जांच में पता चला कि बीएसए अनूप कुमार अवकाश पर हैं। सीडीओ नें कार्यालय के सभी पटलों का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रधान सहायक आशा त्रिपाठी, उर्दू अनुवादक औबेदुल्लाह शाह एवं अनुचर दिव्या त्रिपाठी अनुपस्थित पाई गईं।
उसके बाद सीडीओ लेखाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। यहां सहायक लेखाकार आलोक कुमार बिना स्वीकृति के ही छुट्टी पर चले गए थे। उपस्थिति पंजिका में सीडीओ नें देखा कि सहायक लेखाकार नें शनिवार के दिन अवकाश के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसे लेखाधिकारी नें अस्वीकृत कर दिया था। उसके बाद भी वह अवकाश पर चले गए थे। आने के बाद वह उपस्थिति पंजिका पर अपना सीएल बना दिए थे। सीडीओ नें सहायक लेखाकार को फटकार लगाई एवं लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत दिया। उसके बाद वह उपस्थिति पंजिका अपने साथ लेकर चले गए।