टायर फटने से लग्जरी गाड़ी पलटी, दो की हुई मौत, सात गंभीर रूप से घायल

बस्ती

जनपद के राम जानकी मार्ग पर अमोढ़ा बाजार के रानीबगिया गांव के पास अयोध्या जा रही सफारी का अचानक पिछला टायर फट गया जिससे विपरीत पटरी पर पंचर की दुकान पर खड़े ट्रैक्टर व बाइक को ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गई। सफारी पर सवार दो लोगों की मौत हो गई एवं दुर्घटना में सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस नें घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए बस्ती भेज दिया।‌ प्राप्त जानकारी के अनुसार कलवारी से अयोध्या की तरफ जा रही सफारी संख्या यूपी 32 एफयू 6060 का टायर अमोढा बाजार में रानी बगिया के पास अचानक फट गया। सफारी ट्रैक्टर व बाइक को ठोकर मारते हुए आगे जाकर पलट गई। सफारी विशाल कनौजिया 19 पुत्र मोतीलाल कनौजिया निवासी कस्बा टांडा,थाना टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर एवं शिवमोहन पाठक 65 पुत्र चंद्रकेत निवासी बंदी दासपुर, थाना पूराकलंदर, जनपद फैजाबाद की घटनास्थल पर मौत हो गई।

जबकि शत्रुघ्न मिश्र पुत्र रामअधार,अंकित मिश्र पुत्र नरसिंह मिश्र निवासी लोलपुर, नवाबगंज गोंडा, हरिमोहन पाठक, सुनील पाठक पुत्रगण देवप्रसाद पाठक, सुरेंद्र मिश्र पुत्र राजेंद्र मिश्र, उर्मिला पत्नी रामअधार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर सोनहवा समेत कई गांव के ग्रामीण सैकड़ो की सख्या पहुंचकर घायलो के बचाव में जुट गये। सूचना पर छावनी पुलिस एंव 112 पुलिस ने सभी घायलो को ग्रामीणो की मदद से विक्रमजोत सीएचसी पहुंचाया। पांच घायलो को गंभीर चोटें होने के कारण जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पाण्डेय नें बताया कि सड़क हादसे में घायल दो की मौत हो गई तथा सात अन्य हो गए। घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया गया एंव दोनो मृतको के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!