चौकड़ी टोल प्लाजा पर अनियंत्रित ऑटो नें टोल प्लाजा कर्मचारी को मारा टक्कर, हुई मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत चौकड़ी टोल प्लाजा पर शनिवार की सुबह फैजाबाद की तरफ से आ रहे अनियंत्रित ऑटो नें टोल प्लाजा पर तैनात टोलकर्मी को टक्कर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन-फानन में उन्हें
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया पहुंचाया गया, जहां से चिकित्सकों नें स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया जहां पर डाक्टरों नें उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शैलेंद्र सिंह 45 पुत्र राज बहादुर सिंह निवासी काशीपुर, थाना छावनी चौकड़ी टोल प्लाजा पर कार्य करते थे, वह सुबह में एक लेन में खड़े होकर गाड़ियों को नियंत्रित कर रहे थे कि इसी बीच एक अनियंत्रित ऑटो नें उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं । मौके पर मौजूद टोल कर्मियों नें उन्हें अस्पताल पहुंचाया। थानाध्यक्ष अनिल दुबे के अनुसार दुर्घटना करने वाले आटो को कब्जे में ले लिया गया और मृतक के संबंध में विधिक कार्रवाई की जा रही है। घर के कमाऊ सदस्य के असामायिक मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!