आगामी वर्षों में विश्व की सिरमौर बनेगी हिंदी भाषा

∆∆•• हिंदी दिवस

अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती

स्थानीय सम्राट अशोक प्रभावंश बालिका इंटर कॉलेज व चंद्रगुप्त मौर्य प्रभा वंश महिला महाविद्यालय मथौली बनकटी के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को हिंदी दिवस का कार्यक्रम विशेष रूप से मनाया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक एवं विद्यालय के संस्थापक वंशराज मौर्य नें मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान विद्यालय की छात्राओं रिंकी मौर्या, लकी दुबे, सलोनी, सीमा एवं आकांक्षा द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ.अनिल कुमार मौर्य द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्वीकरण के इस युग में जहां तकनीकी का सर्वाधिक प्रसार हुआ है उसी में विश्व पटल पर वर्तमान परिवेश में हिंदी भाषा पर सर्वाधिक कार्य हो रहा है, जिसके संवर्धन में गूगल जैसे प्लेटफार्म सर्वाधिक कार्य कर रहे हैं, वह दिन दूर नहीं है,जब हिंदी भाषा विश्व की सिरमौर बनेगी। आज दुनिया के सर्वाधिक विश्वविद्यालयों में हिंदी भाषा पर सबसे अधिक शोध एवं अध्ययन हो रहा है। हिंदी भाषा हमेशा अपनों द्वारा पददलित हुई है, किंतु वर्तमान समय में इसका परिदृश्य बदला है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डायरेक्टर नीलम मौर्य, प्राचार्य अनीता मौर्य, उप प्राचार्य सुनील कुमार गौतम, विजय यादव, सुनील कुमार, श्रृंखला पाल, शिखा पांडेय, प्रतिभा, शालिनी पाल, अखण्ड प्रताप पाल, राजीव कुमार, कृष्ण मोहन, काशी प्रसाद पांडेय, अमृता, वर्षा, मनु, अंशिका, निशा, आराधना, आरिफ एवं विद्यालय परिवार के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

error: Content is protected !!