राम जानकी मार्ग पर बाइक और स्कूटी में जोरदार भिड़ंत, स्कूटी में लगी आग, किशोरी का पैर गंभीर रूप से जला

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के राम जानकी मार्ग पर कलवारी थाना अंतर्गत एक तेज रफ्तार बाइक सवार नें स्कूटी सवार छात्रा को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे स्कूटी में आग लग गई और उस पर सवार छात्रा का पैर गंभीर रूप से जल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गंगापुर पेट्रोल पंप के निकट नेनहुआ पुर ग्राम की निवासी शिखा पुत्री जवाहरलाल जो की हाई स्कूल की छात्रा है, वह गुरुवार की शाम कुसौरा स्थित अपने विद्यालय से स्कूटी द्वारा घर लौट रही थी, और अभी वह पेट्रोल पंप के निकट पहुंची हुई थी कि तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार युवक नें उसे जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर की गंभीरता इतनी तेज थी कि स्कूटी में तुरंत आग लग गई और उस पर सवार छात्रा शिखा का पैर बुरी तरह से झुलसने लगा।

दुर्घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज गायघाट जितेंद्र मिश्र मौके पर पहुंचे और घायल छात्रा और बाइक सवार मोहम्मद कैफ पुत्र इसहारुल हक निवासी ग्राम चंदौली, थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनहरा पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने छात्रा शिखा के पैर को गंभीर रूप से जले हुए देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद जिला अस्पताल बस्ती के लिए रेफर कर दिया और उक्त घटना में घायल हुआ मोहम्मद कैफ को नाम मात्र की चोटें आई हैं। पुलिस नें दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर मामले की पड़ताल शुरू कर दिया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार उक्त मार्ग पर बाइक सवार युवक अक्सर विद्यालयों के छुट्टी के समय तेज रफ्तार से गाड़ियां चलाते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस को इन बाइक सवार युवकों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

error: Content is protected !!