पुत्रवधू को लेकर ससुर हुआ फरार, गुजरात से कमाकर आया बेटा कर रहा है पत्नी की तलाश

∆∆•• पत्नी के देहांत के बाद बाप की थी बहू पर बुरी नजर

अजीत पार्थ न्यूज एजेंसी

जनपद प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक ससुर अपनी बहू को लेकर फरार हो गया है। सूचना के अनुसार बहू अपने दो बच्चों को भी साथ ले गई। पति अपने पिता की करतूतों से शर्मसार होकर सभी लोगों के तलाश में जुटा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के एक गांव का युवक गुजरात में निजी कारोबार करता है और वहीं रहता भी है। उसकी पत्नी दो छोटे बच्चों को लेकर गांव में ससुर के साथ रहती थी। बताया जा रहा कि युवक की मां का देहांत हो चुका है और दूसरे भाई उससे अलग रहते हैं। उसकी पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर पिता के साथ रहती थी। युवक के अनुसार कई बार ग्रामीणों नें ससुर को अपनी बहू के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था।

गांव वालों से इसकी जानकारी होने पर बेटे ने अपने पिता को फोन कर बुरा भला कहा था। तीन दिन पहले बहू बच्चों को लेकर ससुर के साथ घर से चली गई। पड़ोसियों से सूचना पाकर महिला का पति गुजरात से गांव आ गया। अब वह पत्नी और बच्चों की तलाश में जुटा हुआ है।

युवक ने अपने ससुराल वालों को भी पत्नी के कारनामों की खबर दी और उन्हें भी तलाश करने को कहा। उक्त मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। पीड़ित पति नें पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।

error: Content is protected !!