एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनीं प्रीति

∆∆•• मिशन शक्ति योजना के तहत बालिका स्वावलंबन के दृष्टिगत नाथनगर बीडीओ ने बीएससी की छात्रा को दिया एक दिन का चार्ज

∆∆•• स्वच्छता और विकास को लेकर बीडीओ बनी छात्रा के तेवर देख अचंभित रहे ब्लॉक कर्मी

अजीत पार्थ न्यूज धनघटा संतकबीरनगर

शौचालय के केयरटेकर की बेटी जब एक दिन के लिए बीडीओ की कुर्सी पर बैठी तो स्वच्छता और विकास को लेकर उसके तेवर देख ब्लॉक कर्मी भी अचंभित रह गए। विज्ञान वर्ग से स्नातक की छात्रा नें ब्लॉक के सभी पटल की सिलसिलेवार जानकारी लेकर मातहतों को आवश्यक कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश जारी किए। अचानक बीडीओ की कुर्सी पर एक बालिका को देख बहुत से ग्राम प्रधान भी अचंभित नजर आए।
शासन नें बालिका और महिला स्वावलंबन के दृष्टिगत शारदीय नवरात्र के अवसर पर विभागों को बालिकाओं की सुरक्षा, स्वावलंबन और प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी नाथनगर विवेकानंद मिश्र नें ग्राम पंचायत नाथनगर में शौचालय केयरटेकर की बेटी प्रीती गुप्ता को एक दिन के लिए बीडीओ बनाकर उसको प्रेरित करने और बालिका के भीतर आत्मविश्वास पैदा करने का फैसला किया।

पं. सूर्य नारायण चतुर्वेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाथनगर में बीएससी की छात्रा प्रीती नें जब बीडीओ कार्यालय में प्रवेश किया तो बीडीओ विवेकानंद मिश्र के नेतृत्व में ब्लॉक कर्मियों नें उसका अभिनंदन किया। ब्लॉक कर्मियों से पटल वार परिचय प्राप्त करने के बाद एक दिन की बीडीओ बनी प्रीती गुप्ता नें सबसे पहले नाथनगर ग्राम पंचायत में स्थापित दुर्गा पांडाल के पास फैली गंदगी के लिए वहां के सचिव विकास श्रीवास्तव को तलब किया। बीडीओ बनीं प्रीती के सवालों पर सचिव नें तत्काल वहां सफाई कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने का भरोसा दिलाया। प्रधानमंत्री आवास का नियमानुसार क्रियान्वयन, शिकायत पत्रों के समुचित निस्तारण से लेकर स्वच्छता के साथ किसी तरह की लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया।

बीडीओ की कुर्सी पर अचानक एक बालिका को देख कर बहुत से ग्राम प्रधान और ग्रामीण चौंक गए। कार्यालय के बाहर साहब के स्थानांतरण या किसी बड़े अधिकारी की निरीक्षण की सुगबुगाहट तेज थी। बाद में प्रीती नें बताया कि आज का दिन उसके जीवन का ऐतिहासिक पल रहा है। इससे उसे जीवन मे बड़ा मुकाम हासिल करने की प्रेरणा मिलेगी। माता संजू देवी के साथ बीडीओ का चार्ज लेने पहुंची छात्रा नें बताया कि उसके पिता एक मेकैनिक हैं और वह आगे चल कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है।

खंड विकास अधिकारी विवेकानंद मिश्र नें बालिका स्वावलंबन की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए उम्मीद जताई कि ऐसे आयोजनों से बच्चियों के आत्मविश्वास में बड़ा परिवर्तन आएगा। इस दौरान एकाउंटेंट दीपक सिंह, एडीओ आईएसबी अभय कुमार सिंह, सचिव शिव प्रकाश सिंह,धर्मेंद्र यादव, प्रशांत यादव, विश्राम यादव, विकास श्रीवास्तव, शिवेंद्र कुमार, हनुमान शुक्ला, विनय तिवारी, संदीप शुक्ला, जयंत कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

error: Content is protected !!