मृतक आश्रित कोटे में दारोगा बनने से पहले ही,खाई में मोटरसाइकिल गिरने से युवक की हुई दर्दनाक मौत, विवाह के पौने पांच महीने में ही विधवा हो गई पूजा

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के पैकौलिया थाना अंतर्गत भीटी मिश्र-बिक्रमजोत मार्ग पर स्थित पुरैना ग्राम के मोड़ पर सोमवार की देर रात एक मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिरने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे एक निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां से उसे फैजाबाद के लिए रेफर कर दिया गया, जहां पर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत की सूचना पर मौके पर पहुंची पैकौलिया पुलिस नें शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु बस्ती के लिए भेज दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य पांडेय उर्फ छोटू पुत्र स्व.जगदम्बा पांडेय निवासी बेलभरिया, रामगुलाम जो कि आमभारी ग्राम निवासी मामा श्याम जी और मौसी के लड़के के साथ बभनान गए हुए थे। एक मोटरसाइकिल को आदित्य पांडेय खुद चला रहे थे और दूसरे मोटरसाइकिल पर दो अन्य लोग चल रहे थे। बभनान से वापस लौटते समय रात करीब दस बजे हसीनाबाद बाजार से आगे पुरैना मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे वाहन को देखकर अनियंत्रित होकर आदित्य पांडेय सड़क किनारे खाई में जा गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

इसी दौरान मौके पर पहुंचे एक ग्रामीण की सूचना पर आसपास के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और युवक को खाई से बाहर निकालकर परिजनों को सूचना दिया, सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उपचार हेतु हरैया स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद युवक को फैजाबाद के लिए रेफर कर दिया। परिजन बेहतर इलाज हेतु घायल युवक को फैजाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराए, जहां पर इलाज के दौरान आदित्य पांडेय उर्फ छोटू की मौत हो गई।

उल्लेखनीय है कि मृतक आदित्य पांडेय, पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में उपनिरीक्षक के पद पर भर्ती होने वाले थे। युवक का विवाह विगत 23 मई 2025 को परशुरामपुर थाना क्षेत्र के अगया ग्राम निवासी पूजा से हुआ था। पति की अकस्मात मौत से पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है।

error: Content is protected !!