संदिग्ध परिस्थिति में सोलह वर्षीया किशोरी का शव घर के एक कमरे से हुआ बरामद, पिता की हो चुकी है डेढ़ वर्ष पूर्व मौत

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के दुबौलिया थाना अंतर्गत टकटकवा बैरागल ग्राम निवासी एक 16 वर्षीया किशोरी का शव घर में संदिग्ध परिस्थिति में प्राप्त हुआ। हालांकि परिजनों का कहना है कि मृतका करीब एक वर्ष से बीमार चल रही थी और तबियत बिगड़ने से उसकी मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार टकटकवा बैरागल निवासी शांति देवी 16 पुत्री स्व.रमेश का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर पाया गया। मृतका की मां सरोज देवी के अनुसार शांति पिछले एक वर्ष से बीमार चल रही थी। मंगलवार की दोपहर को उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतका शांति दो भाई और दो बहनों में तीसरे नंबर की थी, करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसके पिता रमेश की भी मृत्यु हो चुकी है।

error: Content is protected !!