सजावट कर रहे सात बहनों के एकलौते भाई की हाईटेंशन तार की चपेट में आने की वजह से हुई दर्दनाक मौत

अजीत पार्थ न्यूज संवाददाता छावनी बस्ती

जनपद के छावनी थाना अंतर्गत कन्हईपुर ग्राम में गुरुवार की देर रात गांव में स्थित मंदिर पर लक्ष्मी पूजा समारोह के सजावट के लिए तार ठीक कर रहे,एक युवक की हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने की वजह से दर्दनाक मौत हो गई। युवक की असामयिक मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया। सूचना के अनुसार मृत युवक सात बहनों के बीच में एकलौता भाई था।

फाइल फोटो मृतक प्रभाकर पाण्डेय 

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी प्रभाकर पांडेय 24 पुत्र लालजी पांडेय गांव के मंदिर पर स्थापित होने वाली लक्ष्मी प्रतिमा के सजावट हेतु गुरुवार की रात में बिजली का तार ठीक कर रहा था कि इसी दौरान वह मंदिर के ऊपर से जाने वाले हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

मंदिर के ऊपर से जाने वाले हाईटेंशन तार को हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा विद्युत उपकेंद्र फूलडीह में कई बार शिकायत किया गया था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा उक्त प्रकरण में कोई कार्रवाई नहीं किया गया। उक्त घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है और बिजली विभाग के प्रति ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत विभाग द्वारा अगर समय रहते हाईटेंशन तार को मंदिर के ऊपर से हटा दिया गया होता तो एक घर का एकलौता चिराग नहीं बुझने पाता। मृत युवक के ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी, मृतक की असमायिक मौत से सात बहनों सहित माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पिता लालजी पांडेय गांव में पुरोहित का कार्य करते हैं।

दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष छावनी जनार्दन प्रसाद नें शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

error: Content is protected !!