अजीत पार्थ न्यूज बनकटी बस्ती
मिशन शक्ति फेज 5 के तहत बस्ती पुलिस के जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को समर्पित नारी शक्ति, नारी सुरक्षा, नारी सम्मान,नारी स्वावलंबन के तहत शुक्रवार को थाना लालगंज द्वारा सीडीए एकेडमी मथौली, बनकटी में जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम की मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी रुधौली स्वर्णिमा सिंह द्वारा छात्राओं से संवाद करते हुए उनमें सुरक्षा की भावना को मजबूत करने के साथ-साथ कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उन्होंने वूमेन पावर लाइन 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, साइबर क्राइम राष्ट्रीय हेल्पलाइन 1930 के साथ-साथ साइबर क्राइम पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दिया।
उन्होंने छात्राओं का आवाहन किया कि महिलाओं को घरेलू हिंसा छेड़खानी और साइबर बुलिंग जैसे अपराधो की स्थिति में बिना डरे तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आएं। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध के विरुद्ध वह निडर होकर आवाज़ उठाएं।
इस दौरान कार्यक्रम में पधारे हुए आगंतुकों के प्रति सीडीए एकेडमी के चेयरमैन इं.अरविंद पाल नें आभार ज्ञापित किया। इस दौरान प्रमुख रूप से सीडीए एकेडमी की निदेशक डॉ.अरुणा पाल एवं थानाध्यक्ष संजय कुमार सहित विद्यालय स्टाफ तथा तमाम पुलिसकर्मी मौजूद रहे।