अजीत पार्थ न्यूज बस्ती
जनपद के नगर थाना अंतर्गत चौबाह ग्राम में शुक्रवार की सुबह अज्ञात कारणों से एक युवती का शव घर के एक कमरे में फांसी के फंदे से लटका हुआ प्राप्त हुआ। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्राम निवासी शिवानी 25 अज्ञात कारणों से घर के एक कमरे में दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी। परिजनों द्वारा घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दिया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतका के परिवार वालों के मुताबिक वह काफी हंसमुख स्वभाव की थी। उक्त कदम उसनें किन कारणों से उठाया इसकी जानकारी नहीं हो पा रहा है।