उच्च न्यायालय के आदेश पर होगा पूर्व प्रधान,सेक्रेटरी व जेई से 31 लाख रुपये की वसूली

अजीत पार्थ न्यूज बस्ती

जनपद के विकास खंड हरैया के ग्राम पंचायत मुईली के पूर्व प्रधान के भ्रष्टाचार की कलई दिन प्रतिदिन खुलती जा रही है। ग्रामीणों द्वारा उच्च न्यायालय में गुहार लगाए जाने पर अब पूर्व प्रधान, सेक्रेटरी व जेई से 30 लाख 94 हजार 8 सौ 90 रूपये की रिकवरी तीनों लोगों से किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि हरैया ब्लाक के गांव पंचायत मुईली में पूर्व प्रधान राजेन्द्र प्रसाद द्वारा सचिव दयानंद चौधरी व जेई द्वारा मिलकर रवई नदी को तालाब दिखाकर लाखों रूपये का बंदरबांट कर लिया गया था, जिसकी शिकायत गांव के रामकिशुन द्वारा स्थानीय जिला प्रशासन से किया गया। किंतु कोई कार्रवाई नही हुई, निराश होकर पीड़ित द्वारा न्याय के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका संख्या 1601/25 दाखिल कर न्याय की फरियाद किया,जिस पर उच्च न्यायालय नें जिलाधिकारी बस्ती को जांचकर आवश्यक कार्रवाई का आदेश पारित किया ।आदेश के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा जांच कमेटी बनाई गई और जांच के दौरान आरोपों की पुष्टि पाया गया।जिस पर जिलाधिकारी नें पूर्व प्रधान, सचिव व जेई से बराबर-बराबर गवन की धनराशि वसूल करने का आदेश दिया है।

error: Content is protected !!